Pakistan : BSF ने भारत-पाक सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, मिली ये चीजें | Nation One

Pakistan आर्थिक संकट में घिरे होने के बावजूद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वह भारत में ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को भेजता है, लेकिन भारतीय सेना उसके हर नापाक मंसूबों पर पानी फेर देती है।

इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है। पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात अमृतसर के राजातल पोस्ट बीओपी पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।

बीएसएफ के जवानों ने सोमवार रात करीब 8.30 बजे भारतीय सीमा से करीब 700 मीटर दूरी से ड्रोन को आते हुए देखा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Pakistan : मंगलवार सुबह सर्च अभियान चलाया गया

सोमवार को पाकिस्तानी ड्रोन पर की गई फायरिंग के बाद बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार की सुबह को राजाताल पोस्ट इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने काले रंग का एक ड्रोन और इसके साथ ही एक बैग को भी बरामद किया।

बैग की तलाशी लिए जाने के बाद उसके अंदर टेप से पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट और एक टॉर्च मिली और इसके साथ ही दो किलो हेरोइन का पैकेट भी मिला है। इसके साथ ही बीएसएफ का सर्च अभियान जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन के द्वारा और क्या-क्या सामान गिराया गया है।

Pakistan : इससे पहले भी जवानों ने की कार्रवाई

बीते सोमवार को पंजाब के अमृतसर जिले में तूर गांव के पास एक ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराई गई थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इस हीरोइन को जब्त कर लिया।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अमृतसर जिले के तूर गांव के पास से 6.275 किलो हेरोइन जब्त कर ली गई है। इसके साथ ही मौके से एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

Also Read : Pakistan : कंगाल पाक की ड्रैगन करेगा मदद, ऐसे बचाएगा डूबती नैया | Nation One