Pakistan : PAK रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- ‘दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान’ | Nation One

Pakistan : पाकिस्तान इन दिनों बेहद बुरे दिनों से गुजर रहा है। देश के हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वह अब दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुका है। महंगाई इस तरह बढ़ चुकी है कि देश के लोग रोटी-पानी के लिए भी मोहताज होते जा रहे है।

इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। हम दिवालिया देश के रहने वाले हैं। ख्वाजा आसिफ ने ये भी बोला कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं हो रहा, बल्कि हो चुका है।

पीएमएल-एन नेता एवं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं कर रहा है, बल्कि पहले ही डिफॉल्ट कर चुका है तथा हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं।

Pakistan : पूर्व पीएम इमरान खान पर जमकर हमला

दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में एक प्राइवेट कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। अपने भाषण के चलते ख्वाजा आसिफ ने पूर्व पीएम इमरान खान पर जमकर हमला बोला एवं उन पर पाकिस्तान में आतंकवाद की वापसी की इजाजत देने का आरोप लगाया।

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान ऐसा खेल खेला कि अब आतंकवाद हमारी नियति बन गया है। ख्वाजा आसिफ ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हम एक दिवालिया देश के निवासी हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह ये बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आपने सुना होगा कि एक डिफ़ॉल्ट या दिवालियापन होने वाला है, एक मेल्टडाउन होगा, मगर यह पहले ही हो चुका है।

ख्वाजा आसिफ ने बोला कि हमारी सभी परेशानियों का समाधान देश में है, मगर हम इसके लिए आईएमएफ की तरफ देख रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार निरंतर गिरावट के साथ अब 3 अरब डॉलर के नीचे पहुंच चुका है।

Also Read : पाई-पाई को मोहताज Pakistan, पैसे के लिए बेचेगा वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग | Nation One