समुद्री रास्ते से भारत में घुसपैठ की ताक में पाक कमांडो ,गुजरात के बंदरगाह में अलर्ट…
गुजरात: पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडोज समुद्र के रास्ते कच्छ की खाड़ी में घुसपैठ की फिराक में है। खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट के बाद बाद गुजरात पुलिस ने कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
भारतीय सीमा में घुसपैठ…
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में ट्रेनिंग पाए कई कमांडो राज्य के कच्छ इलाके से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक वे समुद्री रास्ते से भारत में दाखिल होकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश या फिर आतंकी हमला करने की फिराक में हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रिश्वत न देने पर ठेकेदार को जिंदा जलाकर मार डाला…
60 जवान चेकप्वाइंट पर तैनात…
राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के लगभग 60 जवानों को चेकप्वाइंट पर तैनात किया गया है जो हल्की मशीनगनों से लैस हैं। उच्च पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने उन्हें हथियार और टायर किलिंग बेल्ट दी हुई हैं जिससे कि वह उन गाड़ियं को रोक सकें जो बैरिकेड तोड़कर अंदर आने की कोशिश करेंगी।’ इसी बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 100 कमांडों के एक दस्ते को आतंकवाद-निरोधी सेवा में नियुक्ति कर दी गई है। इस दस्ते का नेतृत्व सहायक कमांडेंट-रैंक अधिकारी कर रहे हैं।