अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर बच्चों से खचाखच भरी बस पलटी, 6 घायल

अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर बच्चों से खचाखच भरी बस पलटी, 6 घायल

अल्मोड़ा: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से लगातार हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। वही अल्मोडा के सल्ट शहर में हुए एक हादसे में 6 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए है। बता दें कि सल्ट शहर से आ रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। जिसमें ६ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: IAS बी. चंद्रकला के घर पर CBI की छापेमारी, इस मामले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस को सीधा कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में 24 स्कूली बच्चों समेत कुल 26 लोग थे। दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त बस से अल्मोड़ा खेल महाकुम्भ में शामिल होने के लिए बच्चे आ रहे थे। लेकिन बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई।