कटरा-बिल्हौर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 16 लोग घायल, 5 की हालात गंभीर
हरदोई: हरदोई के सांडी में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर मानीमऊ गांव के पास गुरुवार की दोपहर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया सवारियों को लकेर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में बस सवार 16 लोग घायल हो गए है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पांच लोगों की गंभीर स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: j&k: बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बस में फंसे घायल लच्छन पुरवा निवासी सुधीर (58), बानामऊ गांव निवासी राजेश (45), रनियापुर गांव निवासी स्तुति (15), गुलौली निवासी छोटे सिंह (45), बखरिया निवासी शांति (40), बघराई निवासी अनिल (40), चौंसार गांव निवासी विनोद (45), ढिंगासर निवासी शिवरानी (70), शांति (25), विनीत (30), अंशुल (50), बांधपुरवा निवासी अमरवती (25), बरौलिया निवासी कुसुमा (14), बेहटी चिरागपुर निवासी प्रमोद कुमार (42), महनाई पलिया निवासी धनदेवी (32) व उर्मिला (55) आदि को बाहर निकाला।