600 कर्मचारियों की छंटनी करेगी OYO, कई प्रोजेक्ट भी बंद करेगी कंपनी, ये है वजह | Nation One

OYO : ट्विटर, फेसबुक और अमेजन के बाद यात्रा प्रौद्योगिकी फर्म ओयो ने भी अपने प्रौद्योगिकी और कॉरपोरेट क्षेत्र की टीम से 600 नौकरियों की कटौती करने का निर्णय किया है। इसके साथ ही कंपनी अपनी कई परियोजनाओं को बंद करेगी और टीमों का विलय भी करेगी। कंपनी ने यह जानकारी दी है।

कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि ओयो अपने 3,700 कर्मचारियों में से 10 फीसदी की कटौती करेगी। कंपनी के मुताबिक इसमें 250 नए सदस्यों की भर्ती और 600 कर्मचारियों की छंटनी शामिल है।

OYO : इंजीनियरिंग टीमों का विलय भी किया जा रहा

कंपनी ने बताया कि सुचारू कामकाज के लिए उत्पाद और इंजीनियरिंग टीमों का विलय भी किया जा रहा है। इससे कंपनी के मंच पर होटलों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ओयो कंपनी के संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेंगे कि जिन लोगों को हम जाने दे रहे हैं, उनमें से अधिकांश लोगों को अच्छी जगह काम मिल जाए।

उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए ओयो टीम का हर सदस्य और खुद मैं सक्रिय तौर पर काम करूंगा।

Also Read : Jeep Meridian Launch: Toyota Fortuner को टक्कर देने उतरी जीप मेरिडियन, जानिए क्या है धमाकेदार कार की कीमत | Nation One