Owaisi on Yogi: ओवेसी ने दी योगी सरकार को चुनौती, बोले – अगर हिम्मत है तो टेनी का घर तोड़कर दिखाओ | Nation One

Owaisi on Yogi

Owaisi on Yogi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नही छोड़ते । बता दें कि ओवेसी ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चीफ जस्टिस बन चुके हैं । वे खुद अपनी अदालत में किसी की पेशी करेंगे और घर तोड़ देंगे।

Owaisi on Yogi: ओवेसी ने योगी को दी चुनौती

उन्होनें कहा कि अगर हिम्म्त है तो टेनी का घर तोड़िए, उसपर तो पांच लोगों की हत्या का मामला दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी जमानत रद्द कर दी है. ओवैसी ने कहा, अजय टेनी को कुछ नहीं किया गया।

इस दौरान भी कसा था तंज

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 13 जून को भी गुजरात के कच्छ में रैली के दौरान ओवैसी ने कहा था कि पीएम मोदी से अपील है कि अदालतों में ताला लगा दिया जाए।

इसे भी पढ़े – Brahmastra से Mouni Roy का दमदार Look देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, इस अंदाज में करण जौहर ने किया शेयर | Nation One

जब सीएम तय करेंगे कि मुजरिम कौन है तो कोर्ट की क्या जरूरत? उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, आपने भारत के रूल ऑफ लॉ पर बुलडोजर चला दिया है।