उत्तराखंड में कोरोना सक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी उर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है वो पिछले दिनों से देहरादून के महंत अस्पताल में कोरोना सक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती थी।
उनके निधन की खबर मिलने के बाद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि-
“मेरे विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुरूख हुआ। शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। श्री ऊर्बादत्त जी एवं उनके अन्य परिवार जन भी अस्वस्थ हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति”
बता दें कि सीएम कार्यालय में कोरोना सक्रमित पाए जाने के बाद सीएम रावत के विशेष कार्याधिकारी ऊर्बादत्त भट्ट ने पत्नी वर्षा भट् सहित अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें दोना पति पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद से ही उनका देहरादून के महंत अस्पताल में इलाज चल रहा था।
आपको बतादें कि वर्षा भट् शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात थी व वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर संस्कृत शिक्षा उप निदेशक के पद पर तैनाती की गयी थी, उर्बादत्त भट्ट की एक बेटी भी है।