साईं इंस्टीट्यूट में किया गया द्वितीय हेल्थ केयर मीट का आयोजन
देहरादून: देहरादून राजपुर रोड स्थित साईं इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के हेल्थ केयर विभाग द्वारा दितीय हेल्थ केयर मीट का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय इनफेक्शन कंट्रोल एंड पेशेंट सेफ्टी रखा गया सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण और रोगी सुरक्षा के घातको की समीक्षा करना है और अपने उपयोगकर्ताओं के बीच बेहतर समझ को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना कि सिस्टम लागू हो और अपने उद्देश्यों को पूरा करता रहे l
यह भी पढ़ें: बाइक से जा रहे थे दोनों भाई-बहन, लेकिन एक हादसे ने ले ली बहन की जान, भाई घायल
साथ ही इस सेमिनार में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l इस सेमिनार में प्रतिनिधियों में श्री सुनवीर भवरा सहायक महाप्रबंधक ऑपरेशन मैक्स हेल्थ केयर देहरादूनl शालिनी बर्नार्ड नर्सिंग अधीक्षक मैक्स हेल्थ केयर देहरादून l प्राची कंडवाल सह निर्देशक आरोग्यधाम हॉस्पिटल अनुसंधान केंद्र देहरादून lअरुंधति बॉस क्वालिटी एंड ट्रेनिंग हेड सीनएर्जी कॉलेज कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस l
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को उतारा चुनावी मैदान में, दिल्ली की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
विंसी पी तिवारी विभागाध्यक्ष हॉस्पिटल एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून l साईं इंस्टीट्यूट से डीन डॉक्टर बीडी शर्मा .प्रिंसिपल डॉक्टर संध्या डोगरा .लाइब्रेरी प्रमुख राजकुमार सूद .नर्सिंग प्रिंसिपल जीबी सेबेस्टियन .हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभागअध्यक्ष अध्यक्ष शिप्रा दामिर .राधिका पुजारी . मास्टर इन पब्लिक हेल्थ विभागअध्यक्ष एसएस तिवारी .श्रुति अग्रवाल. विभा त्रिपाठी .ज्योति जुयाल. सुनीता पवार .रितिका डिमरी आदि शामिल हुए l