हाईकोर्ट का आदेश: 8 घंटे के अंदर मातृसदन को भेजा जाए स्व. स्वामी सानंद का शव…
ऋषिकेश: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल के पार्थिव शरीर को 8 घंटे में मातृसदन में भेजने का आदेश दिया है। वही इसके साथ ही पार्थिव शरीर 76 घंटे के लिए मातृसदन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस समय स्वानी सानंद का पार्थिव शरीर ऋषिकेश एम्स में रखा हुआ है।
बता दें कि गंगा रक्षा के लिए स्वामी सानंद ने 112 दिनों तक हरिद्वार स्थित मातृसदन में अनशन किया था। इसी दौरान 11 अक्टूबर को ऋषिकेश में उनका निधन हो गया था। उन्होंने अपना शरीर ऋषिकेश एम्स को दान कर दिया था। इस पर ऋषिकेश एम्स प्रशासन ने स्वामी सानंद के अंतिम दर्शन के लिए किसी को अनुमति नहीं दी थी।
कोर्ट ने कहा कि 76 घंटे तक उनका पार्थिव शरीर मातृसदन में रखे जाने के बाद उनके द्वारा व्यक्त की गई इच्छा के अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाए। हरिद्वार निवासी व जीडी अग्रवाल के अनुयायी डॉ. विजय वर्मा ने याचिका दायर कर कहा था कि अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिए जा रहे हैं।