Uttarakhand में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला हुआ नजर आया। जहां निचले इलाकों में बूदाबादी से ठंड में बढ़ोतरी हुई, वहीं ऊंची हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी भी देखने को मिली।
प्रदेश के उच्च इलाकों में स्थित क्षेत्र जैसे कि पिथौरागढ़, धारचूला आदि में बर्फबारी देखने को मिली। इसके अलावा मुनस्यारी के खालिया टॉप, हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचुली, नाग्नीधूरा, छिपला केदार और मल्ला जौहार के गांव में भी बर्फबारी हुई।
वहीं राज्य के निचले इलाके व तराई भाबर के क्षेत्रों में बूंदाबादी होने से कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है।राज्य में चंपावत और आसपास के इलाकों में सोमवार को की शाम झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। इस बारिश को गेहूं और आलू की खेती के लिए काफी जरूरी माना जा रहा था।
Uttarakhand : गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव
कुमाऊं के मुख्य जिले जैसे अल्मोड़ा, नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर बाद बूंदाबादी ने ठंड में और भी इजाफा कर दिया। वहीं दूसरी तरफ गढ़वाल क्षेत्र के पहाड़ों में भी दूसरे दिन मौसम खराब रहा और चारों धामों में जमकर बर्फबारी देखने को मिली।
गढ़वाल में हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नीति व माना घाटी बर्फ की चादर में ढकी नजर आई जबकि नीचे के क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव, हिटर और ब्लोअर का सहारा लिया।
Uttarakhand : ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होने के आसार है।
मौसम विभाग केंद्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान में बताया गया है कि 21 फरवरी को भी देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने के कारण येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
Also Read : Weather : उत्तर भारत में कोहरे का कहर, अगले दो दिनों में होगी बारिश, अलर्ट हुआ जारी | Nation One