दून में हत्थे चढ़ा ऑनलाइन सेक्स रैकेट
देहरादून
देहरादून पुलिस ने राजधानी में लंबे समय से चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दस युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया। पटेलनगर और क्लेमनटाउन पुलिस के संयुक्त अभियान में वन विहार इलाके के एक घर में बुधवार देर रात छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस रैकेट के दो सरगनाओं दून निवासी राबर्ट और राशिद भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। राबर्ट लंबे समय से दून और आसपास के इलाकों में सक्रिय है और पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार की गई युवतियां दिल्ली, पश्चिम बंगाल, देहरादून और सहारनपुर की रहने वाली बताई जाती हैं।
राजधानी दून में एक बार फिर देह व्यापार तेजी से फैल रहा है। इस बार पुलिस ने आनलाइन बुकिंग करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। धड़ल्ले से आनलाइन बुकिंग पर पुलिस का ध्यान कई शिकायतों के बाद पहुंचा। पटेलनगर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि पटेलनगर और क्लेमनटाउन की सीमा पर स्थित चौक के पास एक मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने इस गिरोह को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई और बुधवार रात संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए वन विहार स्थित संदीप शर्मा के मकान पर दबिश दी।
पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान अलग-अलग कमरों में महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इनमें दस लड़कियां और चार पुरुष शमिल हैं। इस पूरे गिरोह का सरगना दून का राबर्ट पुत्र माइकल निवासी राजपुर रोड और एमडीडीए केदारपुरम निवासी राशिद है। इस धंधे में वर्षों से लिप्त मास्टर माइंड राबर्ट ऑनलाइन बुकिंग कराता था और आधी रकम खुद के पास रखता था। पुलिस ने बताया कि इस धंधे में मकान मालिक संदीप शर्मा भी लिप्त पाया गया, जिसको बुकिंग का तीस प्रतिशत मिलता था। पुलिस ने कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संदीप शर्मा निवासी वन विहार शिमला बाइपास, पटेलनगर, योगेश निवासी केदारपुरम नेहरू कालोनी, नरेश निवासी रेवाड़ी हरियाणा शामिल हैं। गिरफ्तार की गई लड़कियों की उम्र 19 से 35 वर्ष है। इस संयुक्त कार्रवाई में एएसपी सदर लाकेश्वर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा सहित थाना प्रभारी क्लेमनटाउन शामिल रहे।