![बरेली में छःमार गिरोह के एक सदस्य को दस किलो डोडा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/गबपप.png)
बरेली में छःमार गिरोह के एक सदस्य को दस किलो डोडा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
छःमार गिरोह के एक सदस्य को दस किलो डोडा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली: दरअसल यूपी में बरेली के बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर छःमार गिरोह के एहसान पुत्र वली मोहम्मद निवासी ग्राम पचपेड़ा थाना बहेड़ी को दस किलो डोडा सहित मुंडिया रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से दस किलो डोडा चूरा बरामद करके विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला कि जिला शाहजहांपुर में दो साल पूर्व की गई कई चोरियों एवं लूट के अपराध में आरोपी वांछित चल रहा है जो कि नाम-पता बदलकर विभिन्न जगहों में छिपकर रह रहा था।
बरेली से मोअज्जम हुसैन जाफरी की रिपोर्ट