प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बीच एक घंटे तक चली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा | Nation One
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर लम्बी चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में लॉकडाउन 5.0 समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं अब राज्य सरकारों के सुझाव पर फैसला होगा। बैठक में पीएमओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बीच आज फिर से करीब एक घंटे तक बातचीत चली।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि शुक्रवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी। कल लॉकडाउन का आखिरी दिन है ऐसे में आज की ये बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।