एक बार फिर दिखा टिड्डी दल, उत्तराखंड की सीमा से सटे यूपी के गांवों में किसान हुए परेशान | Nation One
जहां टिड्डी दल ने जयपुर से लेकर यूपी तक अपना कोहराम मचाया था वहीं अब फिर से रुद्रपुर जिले में उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कुछ गावों में शुक्रवार दोपहर अचानक टिट्डी दल नजर आने से किसानों में हड़कंप मच गया। वहीं उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के गांव करीमगंज, मन्वपट्टी में टिट्डी दल के अटैक के बाद कृषि विभाग बरेली के किसानों की मदद के लिए ड्रोन, स्प्रे और फायर ब्रिगेड की मदद से रात से लगा हुआ है।
वहीं कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर जिला प्रशासन हरकत में आया और ग्राम दरऊ, सैजना, पक्की खमरिया, भमरोला समेत तमाम ग्रामों में फसल बचाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
किसानों ने लगाई मदद की गुहार
टिड्डी दल दिखने से रुद्रपुर जिलें के उत्तर प्रदेश से सटें कुछ गावों में हड़कंप मच गया। किसानों ने इस बात की सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों देकर मदद की गुहार लगाई। जिस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कुछ गांवों का निरीक्षण कीटनाशकों का छिड़काव भी करवाया।
बता दें कि रुद्रपुर में मलसी गांव के निकट सैजना व सैजनी के पास शाम के समय अचानक किसानों ने अपनी फसल के ऊपर टिट्डी दलों को मंडराते हुए देखा। कुछ देर बाद किच्छा में रतनपुरा, दरऊ गांव के साथ ही सितारगंज स्थित मटिया गांव में किसानों ने भी टिड्डी दल को देखा। वहीं खटीमा के सीमांत गावों में भी टिड्डी दल को देखा गया है।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. सक्सेना ने कहा कि शाम को जिले में रुद्रपुर और सितारगंज के कुछ गावों का निरीक्षण किया गया है। यहां टिड्डी के हमले की सूचना मिली थी। टिड्डी दल की सक्रियता को खत्म करने के लिए खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट