देहरादून : आखिर इस देवभूमि को हुआ क्या है…कभी तो दिनदहाड़े हत्याओं की खबर सामने आती है…तो कभी दुष्कर्म की…वहीं एक बार फिर गुरु -शिष्य के रिश्ते शर्मसार हुए है। जहां देहरादून के एक गुरु ने अपनी ही छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया।
शिक्षक ने डरा धमकाकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध…
आपको बता दे कि थाना पटेलनगर में छात्रा के परिजनों ने शिक्षक पर छात्रा का फोटो वायरल कर बालात्कार करने का आरोप लगाया है। उधर परिजनों का कहना है कि शिक्षक ने डरा धमकाकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वहीं पौड़ी के एक कॉलेज से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही छात्रा से दुराचार के आरोप में कालेज के पूर्व शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
ज़रूर पढ़ें : गुरुग्राम: जज का बेटा “ब्रेन डेड”, हिरासत में आरोपी गनर की मां
शिक्षक कैलाश को अक्तूबर 2017 में बर्खास्त…
पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि माजरा क्षेत्र में रहने वाली युवती पौड़ी के एक कॉलेज से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। यहां उसकी मुलाकात कालेज के शिक्षक कैलाश सती से हुई। इसी बीच कॉलेज प्रशासन ने किन्हीं कारणों से शिक्षक कैलाश को अक्तूबर 2017 में बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती चलती रही। आरोप है कि इसी साल जुलाई में कैलाश ने छात्रा को झांसे में लेकर उसके साथ बलात्कार किया।
अश्लील फोटो दिखाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल…
छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने दो दिन पहले उसे कारगी चौक पर मिलने के लिए बुलाया और कुछ अश्लील फोटो दिखाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद छात्रा ने पटेलनगर थाने में कैलाश सती निवासी कारगी चौक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कैलाश सती पूर्व में संविदा के माध्यम से शिक्षक के पद पर नौकरी करता था।