लखनऊ : विश्व उर्दू दिवस पर मंगलवार को स्थानीय उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह में उर्दू अकादमी ने मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।
उन्होंने कहा कि उर्दू के बिना हिंदी अधूरी है, उर्दू जबान हमारी संस्कृति में रची बसी है और हमारी सरकार उर्दू के विकास के लिए सतत प्रयासरत है।
प्रो. आलम आजमी के संचालन में देर रात तक चले इस मुशायरे में मखमूर काकोरवी, डॉ. अजीज खैराबादी, मिसदाक आजमी, सगीर नूरी, हसन काजमी, इरफान लखनवी, तशना आजमी, मुईन रहबर, अभिषेक शुक्ला, आफताब असर टांडवी, सलमा हिजाब, सलीम ताबिश, सईद अहमद संदीलवी, यासमीन अज़हर रिदा, शहरयार जलालपुरी और पपलू लखनवी ने अपनी रचनाऐं सुनाई।
इस अवसर पर अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफ़ुल वरा और सचिव ज़ुहैर बिन सग़ीर के साथ ही अकादमी कार्यकारणी के सदस्य डॉ. रिजवाना, शादाब आलम व राजा कासिम भी उपस्थित रहे।