‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर प्रधानमंत्री ने कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों-नर्सों के प्रति जताया आभार | Nation One
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प की याद दिलायी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस लड़ाई में जीतेगा। वहीं पीएम मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने अपील भी की है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1247357116827877378
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सभी को न केवल एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता फिर से व्यक्त करनी चाहिए जो ‘कोविड-19’ के खतरे के खिलाफ जारी लड़ाई का डट कर नेतृत्व कर रहे हैं।
This #WorldHealthDay, let us also ensure we follow practices like social distancing which will protect our own lives as well as the lives of others. May this day also inspire us towards focusing on personal fitness through the year, which would help improve our overall health.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे मानदंडों का निरंतर पालन करेंगे जो हमारे स्वयं के जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन की भी रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, मैं यह कामना करता हूं कि यह विशेष दिन हमें पूरे वर्ष निजी फिटनेस पर फोकस करने के लिए भी प्रेरित करे, जिससे हमारे समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’
फिर मुस्कुराएगा इंडिया…
फिर जीत जाएगा इंडिया…
India will fight. India will win!
Good initiative by our film fraternity. https://t.co/utUGm9ObhI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020