पुजारी हमले पर मायावती बोलीं, ‘संत की सरकार में संत भी सुरक्षित नहीं’ | Nation One
लखनऊः यूपी के गोंडा जिले में पुजारी पर किए गए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने इस हमले को अति-शर्मनाक बताते हुए कहा कि संत की सरकार में अब संत भी सुरक्षित नहीं. मायावती ने योगी सरकार से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
सोमवार सुबह मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान की तरह यूपी के गोण्डा जिले में मन्दिर के पुजारी पर भू-माफियाओं द्वारा मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से किया गया जानलेवा हमला अति-शर्मनाक अर्थात् सन्त की सरकार में अब सन्त भी सुरक्षित नहीं. इससे खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और क्या हो सकती है?
उन्होंने आगे लिखा कि यूपी की सरकार इस मामले में सभी पहलुओं का गम्भीरता से संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे. इस घटना से जुड़े सभी भू-माफियाओं की सम्पत्ति भी जरूर जब्त की जाए. साथ ही, साधु-सन्तों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाए.
आपको बता दें कि गोंडा जिले के इटियाथोक इलाके के श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी पर शनिवार रात बदमाशों ने हमला किया और गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा. , पुलिस ने वारदात की वजह भूमि विवाद बताया. मुकदमे के बाद लोगों को हिरासत में लिया गया.
इस बीच पुजारी और एसओ के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. जिसमें पुजारी एसओ से जानलेवा हमला होने की बात कहते हुए सुरक्षा मांग रहे थे पर सुरक्षा नहीं बढ़ी और वारदात हो गई. एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओ को लाइन हाजिर कर दिया.