स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की दिलायी शपथ…

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की दिलायी शपथ...

देहरादून: आज स्वतंत्रता दिवस-2018 के अवसर पर उत्तराखंड के पुलिसमहानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी के द्वारा पुलिस मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी। इस अवसर पर रतूड़ी ने उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। और साथी ही उन्होनें सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया।

रतूड़ी ने स्वतंत्रता दिवस-2018 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक, मुख्यमंत्री के सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक के उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान्ह चिन्ह को प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों  को पदकों से अलंकृत किया। इस अवसर पर उन्होने सभी पदक विजेताओं व उनके परिवार जनों को अपनी शुभकामनायें दी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की दिलायी शपथ...

इस कार्यक्रम का संचालन  एन0एस0 नपलच्याल पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, पुलिस मुख्यालय द्वारा किया गया।