देहरादून: उत्तराखंड की नवनिर्वाचित राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्गा अष्टमी की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। अपने बधाई संदेश में गवर्नर और सीएम ने कहा कि ये पर्व शक्ति की उपासना का है। यह शक्ति मातृशक्ति के रूप में इस जगत में व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: रुद्रनाथ के कपाट आज शीतकाल के लिए हुए बंद, इस मंदिर में हुए विराजमान
वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को दुर्गा अष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने संदेश में प्रदेशवासियों के खुशहाल एवं सुखी जीवन के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह पर्व हम सभी को दृढ़ता के साथ सत्य की राह पर चलने एवं अपने जीवन से बुराई का नाश करने की प्रेरणा देता है।