सावन के आखिरी सोमवार को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओँ की भीड़…
दहेरादून: आज सावन का आखिरी सोमवार है। जिस कारण आज सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ हुई है। लोग सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में लंबी कतार में खड़े हुए है। मंदिरों मेें जगह-जगह भोले के जयकारें गुंज रहे है।
भोले के भक्त सुबह से ही मंदिर में लंबी…
देहरादून, हरिद्वार, गढ़वाल और कुमाऊं के मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हरिद्वार के दक्ष मंदिर, बिलकेश्वर मंदिर और नीलेश्वर महादेव मंदिर में बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की लाइन नजर आई। भोले के भक्त सुबह से ही मंदिर में लंबी लाइन में लगे हुए है।
26 अगस्त पूर्णिमा को रक्षाबंधन के साथ…
इसके अलावा तिलभांडेश्वर, दक्षिण काली मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। 26 अगस्त पूर्णिमा को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास की समाप्ति हो जाएगी। 27 अगस्त से भादो मास शुरू हो जाएगा।