मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा | Nation One

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कमासिन चौराहा पर गोवंश से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। गौवंश से लदे ट्रक चालक ने इस दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। जिससे 2 पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी की बुलेट मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक व उसके एक साथी को हिरासत में लेकर डेढ़ दर्जन गोवंश बरामद किया है।

सैनी कोतवाली पुलिस नेशनल हाईवे टू के कमासिन चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कानपुर से एक ट्रक आता देख पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का इशारा किया। ट्रक चालक पुलिस कर्मियों के नजदीक आकर उन्हें टक्कर मार भागने लगा। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक में फंसकर बुलेट बाइक काफी दूर तक घिसटती गई।

पुलिस कर्मियों ने पीछा कर ट्रक को रोका और चालक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया। बता दें कि ट्रक में 18 गोवंश लदे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाना पहुंचाया। ट्रक की टक्कर से 3 सिपाही मामूली रूप से जख्मी हुए है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक पकड़े गए ट्रक चालक को लिखा पढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है। जबकि बरामद गोवंश को गौ आश्रय स्थल भेजा जा रहा है।