मुबंई: रणवीर सिंह सिंह के पिछला साल ख़ुशियों भरा रहा। दीपिका पादुकोण के साथ शादी और पद्मावत के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल होना। अब नए साल के पहले दिन ही उन्होंने कमाल कर दिया है। उनकी और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: अब चंद मिनटों में देहरादून से पिथौरागढ़ का सफर होगा तय, इस हफ्ते से शुरू होगी हवाई सेवा
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा ने पुराने साल के आख़िरी और नए साल के पहले दिन यानि 31 दिसंबर और एक जनवरी को जबरदस्त कमाई की है । फिल्म को इस सोमवार को 21 करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था जबकि मंगलवार को कमाई करीब 20 करोड़ रूपये हुई है । सिंबा को पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रूपये का कलेक्शन मिला थाl
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बदला मौैसम का मिजाज, ऊंची चोटियों में हुई साल की पहली बर्फबारी
सिंबा ने अब पांच दिनों के बाद 116 करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ रणवीर सिंह की ये 100 करोड़ क्लब में चौथी बार, सारा अली खान की पहली बार और रोहित शेट्टी की 7वीं बार एंट्री हुई है। रणवीर सिंह अब वरुण धवन, रणबीर कपूर और रितिक रोशन के बराबर आ गए हैं, जिनकी चार चार फिल्में 100 करोड़ क्लब में हैं l