ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्राक्कलन समिति के द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण | Nation One
उत्तर प्रदेश सरकार पंचायतों के विकास के लिए समय समय पर तमाम योजनाएं शुरू करती है, लेकिन योजना शासन स्तर से चलते हुए जब पंचायत स्तर पहुंचने को होती है तो अधिकारी व कर्मचारी मिलकर उसे सफाचट करने की कोशिश में लग जाते हैं लिहाजा कागजों में विकास कर दिया जाता है।
ग्रामीण जनता उन योजनाओं को या तो जान नहीं पाती है या जान पाती है तो कुछ कर नहीं पाती है। ऐसे ही अमेठी के ब्लॉक ज़ामो के ग्राम पंचायत चितई पुर में विकास कार्यों व ग्राम प्रधान द्वारा जमीनों के पट्टे में हुई धांधली की शिकायत शासन स्तर तक पहुंची।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति 2019- 2020 की उपसमिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र ने अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत चितईपुर का स्थलीय निरीक्षण कर कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा हुई।
अधिकारियों से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारियों के बारे में पूछताछ की व शासन द्वारा तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में पूछताछ कर जाना की सरकार की तमाम योजनाएं जनता तक पहुंच रही है या नहीं। मीडिया से बातचीत समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र जी ने कहा कि पूर्व निर्धारित जिन बिंदुओं पर चर्चा के लिए नोट किया गया था, उन सभी बिंदुओं पर बात हुई है।
समिति कल सायंकाल लखनऊ पहुंचेगी। वहां इस पर समीक्षा बैठक करेगी, समीक्षा के बाद निर्णय किया किया जाएगा। मीडिया ने जब उनसे पूंछा कि चितईपुर में पट्टा आवंटन में जो भ्रष्टाचार हुआ है उस पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि डीएम ने इसमें 1 माह का समय मांगा है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव