समाधान दिवस में पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय के लिए गुहार | Nation One
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे मलिक मजरे मनौली थाना की रहने वाली पीड़िता ने अपनी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास न बनाने देने व दबंगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने व एसडीएम मुसाफिरखाना द्वारा काम को रोके जाने पर महिला ने समाधान दिवस पर डीएम को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जिसकी फिर से एसडीएम द्वारा जांच करवा कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ लाभार्थी महिला ने एसडीएम पर ही आरोप लगते हुए कहा कि 2018 से एससीएसटी के चल रहे मुकदमे में सुलह करने के बाद मकान बनवाने के लिए एसडीएम दबाव डाल रहे हैं।
महिला ने कहा कि विपक्षी से मिलकर एसडीएम दबाव बना रहे हैं। इन्हीं एसडीएम को आज फिर एक बार जांच करने का आदेश दिया गया है जिन्होंने तीन बार पहले ही जांच कर मुकदमे मे सुलह करने बाद मकान बनवाने के लिए कहा है। इस एसडीएम से हमें न्याय नहीं मिलेगा।
समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व की शिकायत आई थी जिसमे से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों का संज्ञान लेकर 8 टीम बनाकर निस्तारित किए जाने का आदेश दिया गया।
गौरतलब बात ये रही एक तरफ डीएम अन्य अधिकारियों के साथ डायस पर शिकायतें दूं रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ समाधान दिवस में सामने बैठे कई अधिकारी मोबाइल चलाते हुए दिखे। इस पर डीएम अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।