पटना पहुंचकर नाना पाटेकर ने की सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मुलाकात | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 16 दिन हो गए हैं पर फिर भी लोग उनको भुला नही पा रहे है। बीते कई दिनों से सेलेब्स से लेकर राजनेता तक सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर पर पहुंच रहे हैं और अपना दुख जता रहे हैं।
बता दे की तेजस्वी यादव, सुशील कुमार मोदी, रवि शंकर प्रसाद और मनोज तिवारी जैसे राजनेताओं ने भी सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों से मुलाकात की थी। वही भोजपुरी इंडस्ट्री से पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, राकेश मिश्रा और अक्षरा सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई थी।
बीतें रविवार बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की। नाना पाटेकर सुशांत के परिजनों से मिलकर काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने परिवार वालों से मिलकर कहा कि सुशांत काफी उम्दा कलाकार थे और उनमें अपार संभवनाएं थी।
#NanaPatekar visits #SushanthSinghRajput's Patna home pic.twitter.com/S8c9XHned3
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) June 28, 2020
नाना पाटेकर ने सुशांत के परिवार से मिलने के बाद कहा कि मैं केवल उनसे (दिवंगत अभिनेता के पिता से) मिला हूं। मैं और क्या कर सकता हूं? हालांकि, नाना पाटेकर ने युवा अभिनेता की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग जैसे मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पर वह इसे देखने के लिए मौजुद नहीं होगे।