23 दिसंबर को हो सकता है भूपेश सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह..
रायपुरः छत्तीसगढ़ के निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ लेने के बाद अब भूपेश सरकार के मंत्रियों के शपथ समारोह का ऐलान अभी बाकी है। वही मंत्रियों के नाम तय करने के लिए सीएम बघेल आज शाम दिल्ली जा रहे है। संभव है कि 23 दिसंबर को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित सरकार ने डीएम अवस्थी को नियुक्त किया नया डीजीपी..
नवनिर्वाचित सीएम आज दिल्ली जाएंगें। वही दिल्ली में पहुंचकर वे आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष के साथ मंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मंत्रियों के नाम पर सहमति बनने के बाद आगामी 23 दिसंबर को मंत्रिमंडल का गठन होगा और मंत्री शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार पहुंचे सीएम, साधु-संतों का लिया आशीर्वाद…
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के साथ दो विधायक टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली थी। प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्रियों का कोटा है। ऐसे में बाकी बची 10 जगहों पर कौन-कौन शामिल किया जाएगा इस पर कयासों का दौर जारी है।