भारत में कोविड-19 रोगियों के सम्पर्क में आए रोगियों का पता लगाने, संक्रमण के क्षेत्रों की जानकारी और स्व-आकलन के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु अब ओपन सोर्स हो गया है।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने नई दिल्ली में यह घोषणा करते हुए कहा कि पारदर्शिता, निजता और सुरक्षा आरंभ से ही आरोग्य सेतु के मुख्य सिद्धांत रहे हैं।
डवेलेपर कम्युनिटी के लिए सोर्स कोड खुलने से इस बात के महत्व का पता चलता है कि सरकार इन सिद्धांतों के लिए अब भी प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह अनोखी बात है क्योंकि विश्व में कहीं भी किसी भी सरकारी उत्पाद को इस हद तक ओपन सोर्स नहीं किया गया है।
अमिताभ कांत ने कहा कि आज ग्यारह करोड़ पचास लाख लोग आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे प्रत्येक स्मॉर्ट फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
यह ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है। केवल 41 दिन में ही एक करोड़ लोगों ने यह मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लिया था।