Old age Pension Uttarakhand: इन शर्तो के बिना नही मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Old age Pension Uttarakhand: वृद्धावस्था पेंशन योजना एक ऐसी योजना जिसके तहत अंतर्गत प्रदेश के पात्र वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।यह आर्थिक सहायता प्रतिमाह ₹1200 की प्रदान की जाती है।
पेंशन का भुगतान 6 महीने के अंतराल पर दो किस्तों में किया जाता है। लेकिन अब यह पेंशन केवल उसको ही मिलेगी जो इस शर्त का पालन करेगा। जी हां, पेंशन पाने के लिए अब करना होगा ये काम।
Old age Pension Uttarakhand: क्या होगी वो शर्ते
जानकारी के लिए बता दें कि नेता प्रतीपक्ष यशपाल आर्य ने एक ट्वीट कर कहा कि इस वृद्धावस्था पेंशन योजना मे जिन पति- पत्नी को पेंशन मिलनी है यानी बुजुर्ग पात्र उनके बच्चो की 20 साल से उम्र कम होनी चाहिए। यानी ये ऐज कम से कम होनी चाहिए।
वहीं जब इसको लेकर रिसर्च किया गया औऱ Government Order की कॉपी देखा गई। तो सब हक्के – बक्के हो गए क्योेंकि लिखा हुआ था कि जो भी बुजुर्ग है उनकी उम्र 60 साल है और बच्चे की 20 साल से कम होनी चाहिए। यह एक बहुत ही अजीब सी शर्त है।
देखा जाए तो जो खुद 60 साल का है क्या उसका बच्चा 20 साल का होगा। जाहिर सी बात है 20 साल के ऊपर का ही होगा। तो ऐसे मे कहीं सारे बुजुर्ग अब पेंशन नही ले पाएंगे।
जैसे की हम जानते हैं कि हालि मे सरकार ने 1200 रूपए ये बढाकर 1400 रूपए पेंशन कर दिया। कही न कही एक तरफ ये अच्छी चीज करी लेकिन दूसरी तरफ ये जो शर्त यहां रख दी है इसमे बुजुर्गो को भी लगता है संशोधन करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़े – Box Office: RRR, BahuBali, या KGF 2 कौन कर रहा है बॉक्स ऑफिस पर राज, पढ़ें पूरा गणित | Nation One
वहीं बहुत सारे बच्चे ऐसे होते है जो Parents को पैसे भी नही देते है। औऱ उनकी ऐज भी ज्यादा होती है। तो ऐसे मे बेहद जरूरी है कि जो बुजुर्ग होते है उनकी एक Security हो कि 60 साल के बाद उन्हे इतना पैसा मिलेगा।
वहीं दूसरी शर्त यहां ये भी रखी है कि उनकी जो Total income होती है जितनी भी sources है सबको मिलाकर वो 4000 होनी चाहिए । देखा जाए तो यह भी कहीं न कही बहुत ही ज्यादा अजीब बात है ।