
यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए अधिकारियो ने उठाया ये कदम
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए अधिकारियो द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमे परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जायेगी।
बता दे कि 18 फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा में जनपद हापुड़ में इस बार 29 हजार 341 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए जनपद में परीक्षा केंद्रों को 4 जॉन में बांटा गया है जिसमे 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है और 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि जनपद में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिमसें कुल 29 हजार 341 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । इन परीक्षा केंद्रों को 4 जॉन में बांटा गया है और उनके लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है 6 परीक्षा केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में आते है जिसमे 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका पहुंच गई है पूरी तैयारी है सुरक्षा व्यवस्था पूरी है और परीक्षा के लिए हम लोग तैयार है।
हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट