उत्तराखंड में बढ़ती ही जा रही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या, एक और मरीज की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि दून में स्वाइन फ्लू पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा चौदह तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय महिला पटेलनगर स्थित श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में बीती 16 जनवरी से भर्ती थी। अकेले श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में इस बीमारी से ग्यारह मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, छह और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई आम जन की मुश्किलें, आवाजाही पूरी हुई ठप
इस तरह प्रदेश में अब तक एच-1 एन-1 वायरस 48 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। स्वाइन फ्लू से पीडि़त 16 मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीमारी को फैलाने वाला वायरस दिन-प्रतिदिन जानलेवा साबित होता जा रहा है, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा इसको सामान्य स्थिति बता रहा है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों पर पर्दा डालने के लिए डेथ ऑडिट का शिगूफा छेड़ा गया है। विभाग यह तर्क दे रहा है कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।