सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने विद्युत उत्पादन के दौरान निकलने वाले फ्लाई ऐश के शत प्रतिशत उपयोग के लिये ठोस कदम उठाया है। कंपनी कुछ सीमेंट कंपनियों को फ्लाई ऐश की आपूर्ति शुरू कर चुकी है और कुछ अन्य निर्माताओं के साथ गठजोड़ कर रही है।
एनटीपीसी लिमिटेड ने बिजली उत्पादन के दौरान उत्पन्न सहउत्पादों का सौ प्रतिशत उपयोग करते हुए फ्लाई एश की आपूर्ति के लिए सीमेंट विनिर्माताओं के साथ के समन्वय किया है।
एनटीपीसी भारतीय रेलवे के विशाल नेटवर्क के जरिए किफायती और पर्यावरण अनुकूल तरीके से फ्लाई एश का परिवहन कर रहा है। उर्जा मंत्रालय ने बताया है कि सीमेंट विनिर्माताओं को कंडीशंड फ्लाई एश भेजने वाला पहला उर्जा संयंत्र उत्तरप्रदेश का एनटीपीसी रिहंद है।
इस संयंत्र ने असम के नौगांव में डालमियां सीमेंट-(भारत) लिमिटेड संयंत्र को तीन हजार आठ सौ 34 मीट्रिक टन कंडीशंड फ्लाई एश भेजी है। वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान 4 करोड 40 लाख टन से अधिक फ्लाईएश का इस्तेमाल विभिन्न उत्पादक उद्देश्यों के लिए किया गया। एनटीपीसी प्रत्येक वर्ष लगभग छह करोड पचास लाख मिलियन टन एश का उत्पादन करता है।
इनमें से 80 प्रतिशत फ्लाई एश होती है। इस समय लगभग 73 प्रतिशत एश का इस्तेमाल सीमेंट और फ्लाई एश ईंटों के निर्माण, सडक तटबंध निर्माण, खदानों को भरने और निचले इलाके की भूमि के विकास के लिए किया जा रहा है।