नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यह साफ खर दिया है कि परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों में ही किया जाएगा। जेईई मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। आपको बता दें, कोविड-19 महामारी के बीच इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के अगले माह सितंबर में आयोजन का छात्र विरोध कर रहे थे। साथ ही इन परीक्षाओं के स्थगित किये जाने की मीडिया खबरों में संभावनाएं जताई जा रही थीं जिसका एऩटीए ने खंडन कर नोटिस जारी किया है। ।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म कांड में फंसे विधायक पर भाजपा क्यों नहीं कर रही कार्रवाई ?
एजेंसी ने अपने नोटिस में बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जेईई मेन 2020 परीक्षा के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के शहर में परिवर्तन करने का विकल्प 5 पांच बार दिया गया था। इस विकल्प का लाभ उठाते हुए कुल पंजीकृत 8,58,273 उम्मीदवारों में से 6,61,911 परीक्षार्थियों ने अपने परीक्षा शहर में परिवर्तन किया है। इन परीक्षार्थियों को उनके सबसे लेटेस्ट चुने गये ऑप्शन के अनुसार परीक्षा केंद्र के शहर का आवंटन किया गया है। एजेंसी ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के लिए 99.07 फीसदी उम्मीदवारों कों चुने गये पहले विकल्प के अनुसार परीक्षा केंद्र शहर का आवंटन किया गया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले करना होगा ये काम
नीट और जेईई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवारों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें कोविड-19 के लक्षणों के बारे में पूछा जाएगा और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए या नहीं संबंधित जानकारी भी पूछी जाएगी। इस डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ ही परीक्षाओं की गाइडेंस में भी बदलाव संबंधी बताया गया। परीक्षा केंद्र में 50 एमएल की ट्रांसपेरेंट हैंड सैनिटाइजर की बोतल साथ ले जा सकते हैं
यह भी देंखें : Breaking : दिल्ली में घुसे आतंकी! हुआ बड़ा धमाका
मास्क पहनकर आना जरूरी
परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर आना बेहद जरूरी है। वहीं केंद्र पहुंचने पर उन्हें घर से पहन कर आए मास्क को हटाकर केंद्र में मिलने वाले मास्को को पहना होगा। हर छात्र को दूसरे छात्र से छह फुट की दूरी पर खड़े रहना होगा। परीक्षा में एक दूसरे को अपनी स्टेशनरी देने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश करवाया जाएगा।
परीक्षा का नाम | तिथि |
UGC NET जून 2020 | 16-18 सितंबर |
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, DUET 2020 | 6-11 सितंबर, 2020 |
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीएआर एआईईईए | 7 और 8 सितंबर, 2020 |
इग्नू ओपन मेट 2020 | 15 सितंबर, 2020 |
ऑल इंडिया आयुष पीजी प्रवेश परीक्षा 2020 | 28 सितंबर, 2020 |
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 | 4 अक्टूबर, 2020 |