अब इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा मुंबई, SKMCH में बन रहा 150 बेड का कैंसर अस्पताल | Nation One
कैंसर जैसी घातक बीमारी का नाम सुनते ही आम लोग भयभीत हो जाते हैं। आम लोगों के लिए मुंबई जैसे महंगे शहर में कैंसर के इलाज का खर्च उठाना साधारण बात नहीं है।
इस बात पर ध्यान देखते हुए बिहार सरकार ने टाटा मेमोरियल सेंटर से समझौता करके मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में कैंसर अस्पैताल निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके लिए एसकेएमसीएच ने 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है।
जानकारी के अनुसार यहां होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कैंप हॉस्पिटल बनाकर कैंसर की ओपीडी व कीमोथेरैपी शुरू कर दी गई है। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत वाले कैंसर अस्पताल में ना केवल कैंसर से ग्रस्त मरीजों का उपचार होगा।
साथ ही एसकेएमसीएच में पीजी, यूजी और नर्सिंग की पढ़ाई के साथ-साथ कैंसर पर रिसर्च भी होगा। मुजफ्फरपुर के आसपास व पूरे बिहार के लोगों को अगले वर्ष से कैंसर के महंगे इलाज के लिए मुम्बई नहीं जाना पड़ेगा।