ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब आपको नहीं लगाने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर,लागू हुई ये नई सुविधा..
देहरादून: अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आरटीओ के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। अब आपका डीएल सीधे घर पहुंचेगा। वही आरटीओ डीसी पठोई ने ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के पते पर डाक से भेजने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। और साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ज्यादातर आवेदकों को आरटीओ से ही लाइसेंस दे दिया जा रहा है, जो गलत है। अगर ऐसा मामला सामने आता है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जरूर पढ़ें: हरिद्वार: बाल गृह की खिड़की तोड़ कर 15 बच्चे फरार, मची अफरा -तफरी…
इसके साथ ही अब आपको वाहन की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए हर दिन आरटीओ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। परिवहन विभाग की वेबसाइट के जरिये घर बैठे रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा सकेंगे। इसके अलावा वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, पंजीयन नवीनीकरण आदि कार्य के लिए भी ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। बुधवार से आरटीओ में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है।
पंजीयन विवरण ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे…
अब वाहन स्वामी पंजीयन विवरण ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट व उसकी द्वितीय प्रति के अलावा रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण व वाहन में वैधानिक परिवर्तन की सुविधाएं भी मिलेंगी।
आरटीओ ने बताया कि इससे कार्य तेजी से होगा। लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। बताया कि परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर लॉगिन कर ऑनलाइन ही वाहन स्वामी संबंधित फीस जमा करा सकेंगे।