उत्तर प्रदेश में अब छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं, पढ़े पूरी खबर
उत्तर प्रदेश में बीते दिन हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद रामपुर कप्तान भी बदल गए हैं। जहां रामपुर में रहे पिछले कप्तान जो यूपी कैडर के सुपरकॉप कहलाते थे, उनका तबादला उन्नाव के लिए हो गया है तो वहीं उनकी जगह आए नए कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने आते ही रामपुर की कमान संभाल ली है। संतोष कुमार मिश्रा ने रामपुर में जॉइनिंग लेते अपने क्षेत्र में भ्रमण कर यहां के माहौल को जानने के लिए वह लोगों को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की लिए निर्देशित किया।
वही रामपुर के कई थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की दस्तावेजों को खंगाला, उसके साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। वही महिलाओं के साथ बढ़ते क्राइम पर विशेष तौर पर जोर देते हुए उन्होंने जनता को इस विषय में जागरूकता के साथ प्रतिक्रिया करने के निर्देश दिए। वही क्षेत्र में कई किलोमीटर तक भारी पुलिस बल के साथ हूटर बजाते हुए गस्त की और लोगों की समस्याओं को जाना।
गश्त के दौरान युवाओं से बात करते हुए रामपुर कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने कहा, महिलाओं और छोटे बच्चे बच्चियों के साथ अगर कोई दुर्व्यवहार करें तो उसे पटक-पटक के मारो। कप्तान ने कहा महिलाओं और बच्चियों को आते जाते सुरक्षित महसूस करने जैसा माहौल बनाना है।
महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो व अन्य पुलिस टीम भी सचेत रहेंगी और महिलाओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करने वाले के साथ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ी तो एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऐसे लोग जो शराबी हैं जो महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं या महिलाओं के साथ कुछ दुर्व्यवहार करने का प्रयास कर सकते हैं, उन सभी को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी औऱ उन सब को जेल भेजा जाएगा।