देहरादून: उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए अब बुजुर्गों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से बुजुर्ग लोगों के लिए चलाई जा रही पंडित दीनदयाल मातृ-पितृ नि:शुल्क तीर्थाटन योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अब उत्तराखंड के बुजुर्ग लोग निशुल्क में उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगें।
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश और पाला बढ़ाएगा अब हाड़ कापने वाली ठंड…
बता दें कि पहले पंडित दीनदयाल मातृ-पितृ नि:शुल्क तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्गों केवल बद्रीनाथ, गंगोत्री, नानकमता और रीठा साहिब की ही यात्रा कर सकते थे। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने इसमें 9 अन्य धार्मिक स्थलों को इस योजना में शामिल कर लिया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्तर पर संचालित होने वाली इस योजना में अब राज्य के वरिष्ठ नागरिक 13 धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: देहरादून से पंतनगर जानें वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस दिन से शुरू होगी हवाई सेवा
इस योजना में कलियर शरीफ (हरिद्वार), ताड़केश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड़ गोलू (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), महासू देवता हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढ़वाल), ज्वाल्पा (पौड़ी गढ़वाल) को भी शामिल कर लिया गया है।