अब इन लोगों को आधार कार्ड बनवाने में नहीं होेगी कोई भी परेशानी…
देहरादून: शारीरिक रूप से दिव्यांग,बीमार और अधिक आयु के कारण चलने में लाचार लोगों के लिए आधार कार्ड को लेकर एक अच्छी खबर आई है। बता दे कि समाज कल्याण निदेशालय ने इन लोगों के घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाने की य़ोजना बनाई है। जिससे अब इन लोगों को आधार कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पत्र में सभी अधिकारियों से ऐसे लाभार्थियों की…
निदेशालय का मानना है कि इससे पेंशन योजना में आधार कार्ड से लिंक करने की औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी।समाज कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक केआर जोशी ने सभी जिलों के समाज कल्याण अधिकारी और प्रोबेशन अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में सभी अधिकारियों से ऐसे लाभार्थियों की रिपोर्ट मांगी गई है, जिन्होंने अभी तक शारीरिक रूप से दिव्यांग, बीमारी और अधिक आयु के कारण चलने फिरने में असमर्थता के चलते अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया है।
इस रिपोर्ट के बाद उनके आधार कार्ड बनाने…
सहायक निदेशक जोशी के अनुसार ऐसे लाभार्थियों के घर-घर जाकर आधार कार्ड बनाने की योजना है। 14 अगस्त तक अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। इस रिपोर्ट के बाद उनके आधार कार्ड बनाने की योजना को शुरू कर दिया जाएगा। जिससे अब दिव्यांग,बीमार और अधिक आयु के कारण चलने में लाचार लोगों को अपना आधार कार्ड बनाने के लिए घर से दूर नहीं जाना पडेगा।