अब खत्म होगा मां वैष्णो के भक्तों का इंतजार, 16 अगस्त से खुल रहे मां के द्वार | Nation One
माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं का महीनों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। उन्हें जल्द ही मा के दर्शन करने को मिलेंगे। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 16 अगस्त से प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि माता वैष्णो देवी के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा का संचालन करने वाला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि 16 अगस्त, 2020 से जम्मू और कश्मीर में सभी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, अभी धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा न हो।
इतना तय है कि जब यात्रा शुरू होगी तो शुरुआत में श्राइन बोर्ड सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भवन जाने की इजाजत देगा। संभवत: सबसे पहले मा के दर्शन करने का मौका स्थानीय श्रद्धालुओं को मिल सकता है।
वहीं आपको बता दें कि इस वर्ष 19 मार्च को यात्रा बंद होने तक करीब 12,40,000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके थे। 19 मार्च को दोपहर 2 बजे वैष्णो देवी यात्रा कोरोना महामारी के चलते स्थगित की गई थी, उस दिन 14,900 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।