हरिद्वार कुंभ घोटाले पर अब मैक्स कारपोरेट और नलवा लैब पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार | Nation One
हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरोना सैंपल टेस्टिंग घोटाले में दो अधिकारियों के शामिल होने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह सेंगर और प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य कुंभ मेला डॉ.एनके त्यागी पर गाज गिरी।
बता दें कि यह कार्रवाई फर्जी जांच घोटाले की छानबीन के लिए हरिद्वार के डीएम द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी।
वहीं कुंभ के दौरान हुए घोटाले में दो अधिकारियों के सस्पेंड होने के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार मैक्स कारपोरेट सोसाइटी समेत नलवा लैब हिसार के संचालकों पर लटकी है। मल्लिका पंत, शरत पंत के अलावा डॉ. नवतेज नलवा के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट से वारंट जारी हो चुकी है।
घोटाले के आरोप में पहले गिरफ्तार हो चुका आशीष वशिष्ठ के बयानों के आधार पर पंत दपति को मुकदमे में नामजद किया गया था। कोर्ट से वारंट मिलने से पहले ही तीनों आरोपी फरार है।
एसआईटी की टीम मोबाइल कॉल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी गई है।
आरोपियों के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। उधर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि पुलिस टीम को हरिद्वार से रवाना किया गया है।