देहरादून: देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए आज हवाई सेवा शुरू हो गई है। बता दें कि सुबह 9.30 पर विमान को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी के लिए रवाना किया गया। वही इस पहली फ्लाइट से नैनीसैनी पहुंचे यात्रियों का सभी ने धूमधाम से स्वागत किया। नैनीसैनी हवाई पट्टी पर यह विमान 10.20 पर उतारा गया। वही इस फ्लाइट से सबसे पहले सफर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने किया। वह इस फ्लाइट से पिथौरागढ़ पहुंचे। इस हवाई सेवा से जहां यात्री कम खर्चे में दून से पिथौरागढ़ का सफर तय कर सकेगें तो वही कम खर्च के साथ ही यात्री कम समय में भी इस सफर को तय कर सकेंगें।
यह भी पढ़ें: चार धाम में बर्फबारी का दौर जारी, बढ़ रही कड़ाके की ठंड
देहरादून से पिथौरागढ़ तक मात्र एक घंटे के अंदर पहुंच सकेंगे। हेरिटेज एविएशन का विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान भरी। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में उड़ान योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही यह दूसरी सेवा नेपाल व चीन सीमा से सटे क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई। देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया 1570 रुपये प्रति यात्री है। एविएशन कंपनी को आने वाले समय में हवाई उड़ान बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।