
अब कॉपियों में भी दिखेगी पहाड़ की झलक, पढ़े पूरी खबर
उत्तराखंड के पहाड़ की संस्कृति अब स्कूल की कॉपियों पर भी देखने को मिलेगी। इन कॉपियों के कवर पेज पर जहां उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित तस्वीरें होगी, वहीं बैक पेज पर इनके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध रहेगी।
श्रीनगर गढ़वाल में हिट म्यार पहाड अभियान के तहत पहाड़ की विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों से सजी इन नोटबुक का विमोचन किया गया। इस मौके पर वाइस आफ इंडिया के विजेता रहे युवक गायक पवन दीप राजन व उत्तराखंड के राॅक स्टार के नाम से मशहूर रोहन भारद्वाज मौजूद रहे है। श्रीनगर के आशीष बूके डीपों के आॅनर शक्त डोभाल व रमन शैली की पहल पर इन काॅपियों का डिजायन तैयार किया गया है।
इसके विमोचन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल स्वामी ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति स्मृद्धि हैं। उसे बढ़ाने और बचाने का हर संभव प्रयास युवा वर्ग को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह पहल सराहनीय है। इस मौके पर सामजसेवी अनिल स्वामी ने कहा कि वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य सांस्कृति का क्रेज तेजी से बढ़ा रहा हैं। ऐसे में युवाओं द्वारा पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अनोखे प्रयास करना एक सराहनीय पहल हैं।
समाज सेवी इं सत्जीत खण्डूडी ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्राचीन संस्कृति एवं परम्पराओं को हमें मिलकर आगे बढ़ाना होगा। उन्होने कहा कि विलुप्त हो रही पौराणिक विधाओं पर युवाओं द्वारा जो दिखाया गया है। यह हमारी पौराणिक धरोहर एवं रीति-रिवाजों के प्रति युवाओं को प्रेरित करेगा। उत्तराखण्ड की इन अनुपम धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन करना जरूरी है।
कार्यक्रम को सभासद अनूप बहुगुणा, विनीत पोस्ती आदि ने भी सम्बोधित किया। शक्ति डोभाल और रमन शैली ने कहा, उत्तराखंड की सम्पूर्ण संस्कृति, विभिन्न शैलियां, खानपान, पहनावा एवं धरोहर की झलक काॅपियों को माध्यम से देखने को मिलेगी। जिससे भावी पीढ़ी को अपनी उत्तराखंड़ की संस्कृति के बारे जानने को मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन सुधीर जोशी द्वारा किया गया।