कोरोना का असर अब वॉट्सऐप पर भी, होने जा रहा है ये बड़ा परिवर्तन | Nation One
कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव के बाद जहां ज्यादातर देशों ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन लगा दिया है, वहीं इसका असर अब टेक्नोलॉजी पर भी होने लगा। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप वॉट्सऐप (Whatsapp) जल्द ही अपने कुछ फीचर्स में बदलाव करने जा रहा है। वॉट्सऐप अपने पंसदीदा फीचर ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ में बड़ा बदलाव कर रही है। ये बदलाव होने के बाद अब वॉट्सऐप यूज़र्स अपने स्टेटस पर सिर्फ 15 सेकेंड का वीडियो ही लगा सकेंगे।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया के अनेक देशों में शट डाउन चल रहा है। जिसकी वजह से इंटरनेट और वॉट्सऐप का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप ने ये कदम इंटरनेट सर्वर पर लोड कम करने के लिए उठाया है। आपको बता दें कि अब तक वॉट्सऐप पर 30 सेकेंड तक का वॉट्सऐप स्टेटस लगाया जा सकता था।