हैदराबाद: अब तक तो आप मोबाइल फोन के जरिए सिर्फ दूध में हो रही मिलावट की खबरे पड़ते थे और इस मिलावट से हो रहे नुकसान के बारे में जान सकते थे। लेकिन अब आपको मोबाइल फोन के जरिए दूध में मिलावट की खबरें आने के साथ -साथ यह भी पता लगा सकते है कि जो दूध अाप इस्तेमाल कर रहे है वो मिलावट वाला है या नही। अब आप घर बैठे दूध में मिलावट की जांच कर सकते है। आईआईटी हैदराबाद के रिसर्चर स्मार्ट फोन पर आधारित एक ऐसा सेंसरिंग सिस्टम डेवलप कर रहे हैं जो मिल्क की शुद्धता की पहचान कर सकता है।
यह भी पढ़ें:अपने ही गानों को सुनकर डर जाते हैं ये फेमस सिंगर,पत्नी भी नहीं सुनती इनके सॉन्ग
एनिमल वेलफेयर बोर्ड की एक हालिया रिपोर्ट में यह सामने आया था कि भारत में 68.7 फीसदी दूध और दूध से जुड़े सामानों में मिलावट होती है। इनमें डिटर्जेंट, ग्लुकोज, यूरिया, कास्टिक सोडा, व्हाइट पेंट वगैरह मिले होते हैं। आईआईटी की टीम ने सबसे पहले स्टेप पर इंडिकेटर पेपर के जरिए मिल्क की शुद्धता जांचने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। इस इंडिकेटर पेपर का रंग दूध में मौजूद एसिडिटी के आधार पर बदलता है।
यह भी पढ़ें:अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं तो एक बार जरूर पढ़ें ये खबर…
रिसर्च टीम ने एक ऐसा ‘फॉरमुला’ भी तैयार कर लिया है जो मोबाइल फोन पर इंडिकेटर पेपर में बदले हुए कलर को डिकोड कर सकता है। आईआईटी टीम की रिसर्च स्टडी फूड एनालिटिकल मेथड्स जर्नल के नवंबर 2018 अंक में पब्लिश हुई है. रिसर्च इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर शिव गोविंद सिंह के नेतृत्व में किया गया है। टेस्टिंग के दौरान जो फॉरमुला टीम ने तैयार किया है वह 99.71 फीसदी सही रिजल्ट देता पाया गया।