अब MDDA के साथ अपने सपनों का घर लेना हुआ और भी आसान | Nation One
हर किसी का सपना एक घर हो अपना
जी हां राजधानी में घर लेने का सपना हर किसी को होता है। और अगर वह पहले से ही शांत वादियों और देवभूमि में हो तो हर कोई सबसे पहले वहां घर लेना चाहेगा। यहीं मौका आपको दे रहा है मूसरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA)।
आपको बता दें कि पहले आओ पहले पाओ योजना के अंतर्गत एमडीडीए आपको दे रहा है किफायती और शानदार 3BHK, 2BHK और 1BHK फ्लैटस। वहीं एमडीडीए प्रत्येक बुकिंग पर लाटरी के माध्यम से सुनिश्चित छूट दे रहा है, जहां आपको एच.आई.जी पर रू 3.13 लाख की छूट, एम.आई.जी पर रू 2.22 लाख की छूट और एल.आई.जी पर रू 1.00 लाख की छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि आवास उत्सव आंफर के तहत ये ऑफर 31 दिंसबर तक मान्य है। तो देर किस बात की हो जाईए तैयार और खरीदिए अपने सपनों का घर वो भी अपने मनपसंद रैट्स पर।
फ्लैटस कतने शानदार हैं ये तो तस्वीरें देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है। खूबसूरत फीचर, फ्लैटस के बारे में काफी कुछ बताते हैं। आपको बता दें प्राधिकरण की प्रत्येक परियोजना का निर्माण विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाता है। वहीं एमडीडीए से आवास खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है एमडीडीए का विश्वास।
***********************************************************************
Advt.