यूपी में अब कोरोना से आईएएस अफसर सुशील की मौत | Nation One
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कई जनपदों में तो इसका प्रकोप काफी भयावहता लिए हुए है. रोजाना हजारों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बाद अब एक आइएएस अधिकारी की मौत हो गई है.
विशेष सचिव भाषा के पद पर तैनात सुशील कुमार मौर्य का सोमवार को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में निधन हो गया. संजय गांधी पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती विशेष सचिव भाषा सुशील कुमार मौर्य की तबीयत बिगड़ने पर उनको 27 अगस्त को संजय गांधी पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.
सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी थे. 1994 बैच के पीसीएस अफसर सुशील कुमार मौर्य 2010 में आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत हुए थे. उनकी मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर तैनाती रही.