अब वोटरो को लुभाने के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने चलाया ट्रेक्टर, देखिए तस्वीर
मथुरा: लोकसभा चुनाव के लिए जहां सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुट हैं तो वही कई नेता अब चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए अनोखे तरीके अपनाकर जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हेमा मालिनी भी वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार के अनोखे तरीके अपना रही है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर और विकास वेंटीलेटर पर
हाल ही में मथुरा मांट विधानसभा में हेमा मालिनी वोटरों के बीच पहुंची। यहां उन्होंने एक खेत में ट्रैक्टर चलाया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। इसके साथ ही हेमा ने खेत से आलू उठाए और चुनाव जीतने के बाद किसानों को आलू की अच्छी कीमत दिलाने की भी बात कही। हेमा की एक झलक पाने के लिए मथुरा से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे। इससे पहले भी भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने वोटरों को लुभाने के लिए कड़ी धूप में खेत में फसल काटी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में वह तस्वीर जमकर वायरल भी हुई।