अब पहले ही मिल जाएगी भूकंप की जानकारी, CM ने किया ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ ऐप लांच | Nation One

भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में अब भूकंप आने पर जनसामान्य को मोबाइल पर अलर्ट मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के सहयोग से विकसित ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप’ लांच किया।

बता दें कि इस तरह की पहल करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। भूकंप के लिहाज से अमेरिका, जापान, मैक्सिको जैसे देशों में इस तरह की तकनीक का उपयोग किया जाता है। भूकंप आने पर जिन क्षेत्रों के इससे प्रभावित होने की संभावना हो, वहां एप से अलर्ट मिलने पर जनसामान्य को सुरक्षित स्थान पर जाने में मदद मिलेगी और भूकंप से होने वाली क्षति को न्यून किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लोगों को भूकंप की पूर्व चेतावनी मिल सके, इसके लिए इस ऐप की लोगों को जानकारी दी जाएगी. विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाए.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसकी छोटी फिल्म बनाकर जन-जन तक पहुंचाया जाए. स्कूलों में भी बच्चों को फिल्म के माध्यम से इस ऐप के बारे में जानकारी दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐप (Earthquake Early Warning Mobile App) के माध्यम से उन लोगों के पास भी भूकंप से पूर्व चेतावनी का मैसेज पहुंच जाए, जिनके पास पास एंड्रॉएड फोन नहीं है, इसकी व्यवस्था की जाए.

उन्होंने भूकंप पूर्व चेतावनी में सायरन एवं वॉयस, दोनों माध्यमों से अलर्ट की व्यवस्था करने की बात कही है. भूकंप की पूर्व चेतावनी के लिए सायरन टोन अलग अलग से हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप की पूर्व चेतावनी पाने के लिए यह एक अच्छी पहल है.