
अब पहाड़ो में भी सुरक्षित नहीं रही बेटियां, कर्णप्रयाग में दिनदहाड़े नाबालिग किशोरी का अपहरण करने की कोशिस…
कर्णप्रयाग: अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी बेटियां सुरक्षित नही रह गई है। पहाड़ की बेटी अब पहाड़ में रहकर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। यहां का माहौल भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह हो गया है। आए दिन अब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बेटियों के साथ छेड़छाड़,हत्या और अपहरण की खबरे सामने आ ही जाती है। इससे कहीं ना कहीं हमारी देवभूमि शर्मसार हो रही है। ताजा मामला चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाॉक के सिमली कस्बें का है। जहां नाबालिग किशोरी के अपहरण की कोशिश करते हुए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनीफैली हुई है और लोग दहशत मेें है।
बता दें कि घटना कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र के सिमली बाजार की है। जहां आज सुबह करीब 9 बजे 17 वर्षीय किशोरी स्कूल जा रही थी। वहां पहले से ही घात लगाए तीन युवक हथियार के दम पर किशोरी को जबरन घसीटकर देहरादून नंबर की गाड़ी में बैठाने लगे तो किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर एक युवक ने किशोरी के साथ मारपीट कर दी।
वही वहां पर मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दो युवकों को पकड़ लिया। जबकि एक युवक भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ थाना कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है।